कोरबा। छत्तीसगढ़ हॉटस्पाट बने कोरबा जिले में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। जिले में फिर से 44 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 34 चोरभठट्टी गोपालपुर और 3 आमगांव, 3 चचिया, 2 सन साइन होटल, 2 श्री हरिमगलंम कोरबा के क्वारेंटाईन सेंटर में ठहरे प्रवासी हैं।
ये भी पढ़ें: ग्रामीण के आंगन में घुसते ही जमीन पर गिरा हाथी, मौके पर पहुंचा वन अमला, वयस्क हाथी की स्थिति नाजुक
कोरोना संक्रमितों में 28 पुरुष, 16 महिला सभी उडीसा, जम्मू, बिहार से लौटे हैं, वहीं एक संक्रमित रायगढ़ से आया था। प्रशासनिक अधिकारियों का दल और मेडिकल टीम मौक़े पर पहुँची है। संक्रमितों को ईलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 32 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, आज कुल 41 नए मामले…
बता दें कि कोरबा जिले में अब तक 239 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं अब जिले में 160 एक्टिव केस हो चुके हैं।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
6 hours agoPM Modi Mann Ki Baat : ‘मैं स्वयं ही NCC…
8 hours ago