अलग-अलग जेलों से 415 कैदी रिहा, कैदियों के लिए राहत की खबर लेकर आया कोरोना वायरस

अलग-अलग जेलों से 415 कैदी रिहा, कैदियों के लिए राहत की खबर लेकर आया कोरोना वायरस

  •  
  • Publish Date - March 31, 2020 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर। फिर एक बार प्रदेश की अलग-अलग जेलों से 415 कैदी रिहा किये गए हैं। रिहा किए गए कैदियों में से कुछ तो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं और कुछ लोगों को पैरोल पर तो कुछ को अंतरिम जमानत दी गई है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कोविड 19 पॉजिटिव दो मरीजों को किया गया रिकवर, AIIMS रायपुर ने किया डिस्चार्ज

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन और केंद्र सरकार की एडवायजरी के मुताबिक इन कैदियों को रिहा किया गया है, कोरोना के मद्देनजर जेलों में कैदियों की संख्या कम करने के लिए यह फैसला लिया गया। बीते दिन भी 390 कैदी रिहा किए गए थे।

ये भी पढ़ें राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ देगा मुफ्त घर पहुंच सेवा, वॉट्सअप नंबर 98…

प्रदेश की जेलों में कैदियों की संख्या अनुपात से अधिक होने के कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ था, कैदियों की संक्रमण से सुरक्षा हो सके इसलिए ऐसे कैदियों को अलग किया गया जिन्हे कुछ समय के लिए जेल से बाहर रखा जा सकता है। या ​फिर जिन्हे जमानत दी जा सकती थी। इनमें पांच साल से कम सजा पाने वाले कैदी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: निजामुद्दीन के धार्मिक आयोजन से सरगुजा लौटे 5 लोगों की तलाश में स्व…