मप्र में मतदान से 72 घंटे पूर्व 40 शराब फैक्ट्री और 80 गोदाम सील, 456 नाके भी

मप्र में मतदान से 72 घंटे पूर्व 40 शराब फैक्ट्री और 80 गोदाम सील, 456 नाके भी

  •  
  • Publish Date - November 25, 2018 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदान से 72 घंटे पहले फैक्ट्रियों और गोदामों से शराब निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। 40 फैक्ट्री और 80 गोदामों को सील कर दिया गया है। वहीं प्रदेश के 456 नाके भी सील ही कर दिए गए हैं। यह पाबंदी मतदान के बाद हटाई जाएगी।

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1770 टीमें पूरे प्रदेश में निगरानी का काम कर रही है। मध्यप्रदेश पुलिस का 85 फीसदी बल चुनाव में ड्यूटी पर तैनात किया गया है। राज्य पुलिस का करीब 80 हजार पुलिस बल और एक लाख पुलिस बल बाहर के प्रदेशों से चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए।

उन्होंने बताया कि बालाघाटा में 76, भिंड में 24, मुरैना में 19, शिवपुरी में 12, छिंदवाडा में 19, भोपाल और सागर में 18 पुलिस कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए दो हेलीकाप्टर मिले हैं जिनमें से एक बालाघाट और एक मंडला में तैनात रहेगा। जबकि एक हेलीकाप्टर एयर एंबुलेंस के रुप में भोपाल में तैनात रहेगा।

यह भी पढ़ें : धर्मसभा में बोले विहिप उपाध्यक्ष, बंटवारा मंजूर नहीं, हमें पूरी जमीन चाहिए 

राव ने बताया कि चुनाव के दौरान 20 सैटेलाइट फोन वनक्षेत्रों में संपर्क के लिए उपयोग होंगे। 28 हजार वायरलैस सेट का उपयोग मतदान के दौरान किया जाएगा। बता दें कि मप्र की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा जबकि 11 दिसंबर को मतगणना होगी।