भोपाल। रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, क्राइम ब्रांच ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, ये आरोपी 12 से 18 हजार में इंजेक्शन बेच रहे थे, आरोपियों के पास से 4 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त हुए हैं।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने राजधानी हॉस्पिटल में आगजनी की घटना पर जताया दुख, प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज
सबसे खास बात यह है कि आरोपियों में एक डॉक्टर भी शामिल है, आरोपियों ने यह इंजेक्शन मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले युवक से लिया था। बता दें कि पूरे देश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी के कारण जमकर इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने रेमडेसिविर के भंडारण पर फार्मा कंपनी के निदेशक से पू…
रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मेडिकल दुकानों में लंबी भीड़ देखने को मिल रही है, इस इंजेक्शन की पर्याप्त सप्लाई न हो पाना भी सरकार के लिए चुनौती बन गया है। सरकार इसकी पर्याप्त आपूर्ति के लिए तमाम प्रयास कर रही है लेकिन कमी के कारण जमकर मुनाफाखोरी हो रही है।
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
14 hours ago