केशकाल, बस्तर। एक तरफ प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया पैर पसारता जा रहा है। केशकाल विकासखंड में जांच से 365 लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई है।
पढ़ें- नक्सलियों की मांद में घुसकर माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब, जवानों ने 4 को किया ढेर, हथियार बरामद
वहीं स्वास्थ्य विभाग की जांच में कोटोड़ी गांव के 66 लोग मलेरिया से ग्रसित पाए गए। इसमें 2 साल की मासूम बच्ची की मलेरिया से मौत भी हो गई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । CMO डॉ.टीआर कंवर ने गांव में शिविर लगाकर जांच एवं इलाज की बात कही।
पढ़ें- डीकेएस न्यूरो सर्जरी विभाग के मरीज बाल-बाल बचे, फॉल सीलिंग गिरने से…
अबतक कोटोड़ी गांव के 47 लोग मलेरिया मुक्त हो चुके है, अब केवल 19 मरीजों इलाज जारी है। केशकाल बीएमओ डॉ. डी.के. बिसेन ने बताया कि 9 अगस्त को लगाए शिविर में सभी घरों में मलेरिया कीटनाशक का छिड़काव किया गया।
पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी की विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना सूची, मेड…
साथ ही इलाज को लेकर विभाग लगाकर नजर भी बनाए हुए है। बतादें कि बस्तर में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान भी चलाया जा रहा है ।