कोण्डागांव /अंबिकारपुर। NHM के कर्मचारियों और प्रशासन के बीच सुलह की कोई राह दिखाई नहीं दे रही है, प्रशासन ने कर्मचारियों को कल ही नोटिस जारी कर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, बावजूद इसके भी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है, आज जिले में NHM के कर्मियों के सामूहिक इस्तीफा देने की भी खबर है।
बता दें कि NHM कर्मियों के काम बंद हड़ताल के मामले में आज सामूहिक तौर पर एनएचएम के कर्मी सामूहिक इस्तीफा सौपेंगे, इधर प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है, वापस काम पर नहीं लौटने वाले कर्मियों को बर्खास्त करने की तैयारी भी प्रशासन ने कर ली है।
ये भी पढ़ें:आज से प्रदेश के इन 3 जिलों में लागू हुआ लॉकडाउन, प्…
वहीं कोण्डागांव में संविदा हड़ताली कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है, NHM कर्मियों ने CMHO को सामूहिक इस्तीफा सौंपा है, सामूहिक इस्तीफा देने वालों में कोंडागांव के 111, केशकाल के 64, फरसगांव कर्मचारी शामिल हैं, वहीं माकड़ी के 54-54 और विश्रामपुरी के 40 कर्मचारी शामिल हैं, कुल 326 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा है।
ये भी पढ़ें: इस जिले में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, जिला प्रशासन…
इसके पहले बीते दिन भी कई जिलों में NHM कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है, वहीं प्रशासन ने कई जिलों में कुछ कर्मचारियों को बर्खास्त भी कर दिया है।