नशे की हालत में PVR सिनेमा हॉल में हंगामा करने वाले 3 युवक गिरफ्तार, महिलाओं ने की थी शिकायत

3 youths who created ruckus in PVR cinema hall arrested in a state of intoxication

  •  
  • Publish Date - November 12, 2021 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के मेग्नेटो मॉल के पीवीआर में हंगामा करने वाले तीन  युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें- 80 साल के बुजुर्ग की अचानक हुई मौत, बैठे-बैठे थम गईं बुजुर्ग की सांसें.. मौत की ये तस्वीर रुला देगी आपको

नशे की हालत में तीनों युवकों ने जमकर हंगामा किया था।

पढ़ें- नए पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने कार्यभार किया ग्रहण, डीएम अवस्थी ने कार्यभार सौंपकर दी शुभकामनाएं 

लास्ट शो में युवकों ने जमकर हूटिंग की थी। परेशान महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।

पढ़ें- Oneplus उठाएगी मोबाइल फटने से जख्मी यूजर का खर्च, पैसा भी करेगी रिफंड

शिकायत के बाद पुलिस ने पीवीआर को नोटिस जारी किया था। साथ ही तीनों युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।