दंतेवाड़ा जिले में CISF के 3 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव, भानुप्रतापपुर से भी एक मरीज की पुष्टि

दंतेवाड़ा जिले में CISF के 3 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव, भानुप्रतापपुर से भी एक मरीज की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - July 2, 2020 / 09:38 AM IST,
    Updated On - December 3, 2022 / 03:44 PM IST

दंतेवाड़ा। जिले के बचेली नगर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, यहां सीआईएसएफ के 3 जवान और कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बचेली में अब कुल 14 संक्रमित हो चुके हैं वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर में मिले ​13 नए कोरोना पॉजिटिव, बीजापुर से भी मिला एक मरीज, आज 24 संक्रमितों की पु…

वहीं कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, कर्नाटक से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में पहुंचा है, ग्राम पंचायत घोडाबत्तर में कोरोना का संक्रमित मिला है।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने रायपुर को दी ऑक्सीजोन की सौगात, उधर अंतर्कलह को बताया …

बता दें कि इसके पहले भी बीजापुर से एक मरीज सामने आया है, इनके अलावा राजधानी रायपुर से भी 13 नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक आज 28 मरीज सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में अव्वल, राज्य में अब 31 …