बिसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कीटनाशक के हैवी डोज से हुई थी 3 हथनियों की मौत

बिसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कीटनाशक के हैवी डोज से हुई थी 3 हथनियों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 12, 2020 / 04:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। अंबिकापुर में 3 हथनियों की मौत के बाद बिसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक हैवी मैटल होने के कारण हथनियों की मौत हुई थी। 

पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से 1.34 लाख लोगों की मौत, अब ट्र…

कीटनाशक के हैवी डोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। इंडियन वेटनरी रिसर्च की जांच में ये खुलासा किया गया है। अब वन विभाग इसकी जांच में जुट गया है। 

पढ़ें- निगम मंडल, बोर्ड में विधायकों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा मौका, सांसद का बड़ा बयान

हथनियों ने फसल में छिड़के गए कीटनाशक खा लिए या किसी ने कीटनाशक खिलाया इस पर संशय बरकरार है। बता दें बलरामपुर और सूरजपुर जिले में एक के बाद एक 3 हथनियों की मौत हो गई थी।