रायपुर में सोमवार सुबह चैन स्नैचिंग की 3 वारदात | 3 cases of chain snatching in monday morning

रायपुर में सोमवार सुबह चैन स्नैचिंग की 3 वारदात

रायपुर में सोमवार सुबह चैन स्नैचिंग की 3 वारदात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: July 31, 2017 8:11 am IST

रायपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को एक बार फिर चुनौती दी है. सोमवार सुबह चेन स्नैचिंग की तीन वारदात से सनसनी फैल गई. 2 बाइक सवार तीन अलग-अलग इलाकों में मॉनिंग वॉक के लिए निकली तीन बुजुर्ग महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. पहली घटना कबीरनगर इलाके की है. सुबह करीब 5 बजे बदमाशों ने लता नाम की 63 वर्षीय महिला लता आचार्य को केवीटी चौक पर रोका और एड्रेस पूछने के बहाने गले की चेन खींचकर फरार हो गए. 

महिला जब तक किसी को मदद के लिए बुलाती शातिर लुटेरे काफी दूर जा चुके थे. इन्ही दोनों बाइक सवार लुटेरों ने दूसरी वारदात टाटीबंध इलाके में सुबह साढे 5 बजे की. जिसमें 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला मॉनिंग वाक के लिए निकली थी. कि पीछे से पैदल आये लुटेरे ने गले में झपटा मारकर महिला के गले से सोने की चेन लुटकर फरार हो गया. इन शातिर लुटेरों ने तीसरी वारदात सुबह 6 बजे डंगनिया इलाके के शांति विहार इलाके में रहने वाली महिला के साथ की. जिसमें मॉनिंग वाक से लौटकर अपने घर का दरवाजा खोलकर गार्डन में फूल तोड रही थी. कि शातिर लुटेरो ने ऐड्रेस पुछने के बहाने घर में घुसे और बाते करते हुए गले से सोने की चेन लुटकर ऱफुचक्कर हो गए. तीनों जगह मौके पर पहुंचे पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमो ने आसपास लगे CCTV कैमरो के फुटेज खंगाले लेकिन लुटेरो की कोई स्पष्ट तस्वीर नही मिल पाई है. गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले भी सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइन इलाके में सीएम हाउस के पीछे पॉलीटेकनीक कॉलेज में महिला लेक्चरार के गले से भी चेन लुटकर फरार हुए लुटेरे का पुलिस अबतक कोई पता नही लगा पाई है.