भोपाल / खरगोन। राजधानी भोपाल से आज 28 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। ये सभी चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, यहां डिस्चार्ज मरीजों ने शासन-प्रशासन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आभार भी जताया है। राजधानी में अबतक 2145 मरीज सामने आए हैं जिनमें से 1484 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।
ये भी पढ़ें: राजधानी सहित कई शहरों में टिड्डी दल की दस्तक, अलर्ट मोड पर प्रशासन, किटनाशक का छिड़काव जारी
वहीं मध्यप्रदेश के खरगोन में कोरोना के 9 मरीज स्वस्थ हुए हैं, अब तक 166 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिले में अब तक कुल 220 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता का बड़ा हमला, बोले ‘टिकाऊ और बिकाऊ खेमे में बंटी भाजप…
भोपाल : कोरोना पर भारी जिंदादिली हमारी#COVID19 पर जीत का सिलसिला जारी है। आज 28 लोग भोपाल के चिरायु अस्पताल से कोरोना संक्रमण को हराकर डिस्चार्ज हुए। घर लौटते समय इन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया।@probhopal@CollectorBhopal#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/jOU1XxsfpJ
— Ministry of Health, MP (@healthminmp) June 14, 2020