इंदौर में कोरोना के 27 नए मरीज और मिले, 2 ने तोड़ा दम, जिले में संक्रमितों की संख्या 1681

इंदौर में कोरोना के 27 नए मरीज और मिले, 2 ने तोड़ा दम, जिले में संक्रमितों की संख्या 1681

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 04:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में 27 नए और मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1681 पहुंच गई है।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में 3 हजार पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24…

वहीं 2 और लोगों ने दम तोड़ा है। इंदौर में अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि इलाज के बाद 491 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने पुष्टि की है।

पढ़ें- दर्दनाक हादसे में मध्यप्रदेश के 4 श्रमिकों की मथुरा में मौत, सीएम शिवराज ने जताया शोक, पार्थिव शर…

बता दें प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार के पार पहुंच गया है। इनमें से 176 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 स्वस्थ हो चुके हैं।