तय समय से अधिक दुकान खोलने पर 25 दुकानें की गईं सील, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी ठोका | 25 shops sealed for opening shop longer than prescribed, fine for not wearing mask

तय समय से अधिक दुकान खोलने पर 25 दुकानें की गईं सील, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी ठोका

तय समय से अधिक दुकान खोलने पर 25 दुकानें की गईं सील, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी ठोका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: July 31, 2020 9:07 am IST

जांजगीर। जांजगीर में 25 दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है, इन दुकानदारों की दुकानें तय वक्त के बाद खुली पायी गईं थी। जिसके बाद तहसीलदार की टीम ने ​दुकानों को सील कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुकानों को तय समय तक खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: डॉक्टर, 2 पुलिसकर्मी, इंडियन कॉफी हाउस के कर्मचारी समेत 11 लोग पाए गए संक्रमित, जिले में अब तक 27…

तहसीलदार की टीम ने दुकानों को सील करने के अलावा दुकानदार और ग्राहकों के मास्क नहीं पहनने पर भी जुर्माना लगाया है। जिले के बलौदा नगर पंचायत का मामला है।

ये भी पढ़ें: शिवराज मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, कोरोना फंड में 30% सैलरी देंगे प्र…

बता दें कि प्रशासन के सख्त हिदायतों के बाद भी दुकानों में जमकर लापरवाही की जा रही है जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है।

ये भी पढ़ें: इस जिले में कोरोना के 112 नए मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हु…

 
Flowers