बिलासपुर में मिले 25 नए कोरोना मरीजों में आरटीओ अधिकारी, अपोलो कर्मचारी, स्टाफ नर्स भी शामिल

बिलासपुर में मिले 25 नए कोरोना मरीजों में आरटीओ अधिकारी, अपोलो कर्मचारी, स्टाफ नर्स भी शामिल

  •  
  • Publish Date - August 14, 2020 / 06:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

बिलासपुर,छत्तीसगढ़। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गुरुवार को बिलासपुर में 25 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें आरटीओ अधिकारी, अपोलो कर्मचारी, सिम्स की स्टॉफ नर्स और मारपीट का एक आरोपी शामिल है।

पढ़ें- दर्द से तड़पती गर्भवती महिला ने जिला अस्पताल के सामने ही तोड़ दिया …

शहरी क्षेत्र से 19 और 6 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र से मिले हैं। सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसमें संक्रमित आरोपी के सम्पर्क में आए सिविल लाइन थाने के एसआई और आरक्षकों का सैम्पल लेकर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।

पढ़ें- तृतीय लिंग को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, सीएम बघेल का बड़ा ऐलान

इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 920 हो गई है, जिसमें 671 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं। मौजूदा स्थिति में 249 एक्टिव कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है।