प्रदेश में आज 2462 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 24 मरीजों की मौत, कुल एक्टिव केस 22 के पार

प्रदेश में आज 2462 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 24 मरीजों की मौत, कुल एक्टिव केस 22 के पार

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज ​2462 नए संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95515 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 1922 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

Read More: कोरोना संक्रमित 170 नए मरीज मिले, स्वस्थ हुए 252 मरीज डिस्चार्ज

सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 71535 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। वहीं प्रदेश में आज 24 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1844 हो गया है।

Read More: भाजपा सांसद और ​अभिनेता परेश रावल होंगे नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के नए चेयरमैन, कहा- कार्य चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 22136 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में पहले के मुकाबले अब तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

Read More: कंगना रनौत ने कहा- अगली फिल्म में दलित की भूमिका निभा रही, समाप्त किया हो जाति व्यवस्था, केंद्रीय मंत्री अठावले ने बताया