रतलाम में 13 बाबाओं सहित 24 संक्रमित मिले, इंदौर में 51 और नीमच में 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए

रतलाम में 13 बाबाओं सहित 24 संक्रमित मिले, इंदौर में 51 और नीमच में 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए

  •  
  • Publish Date - June 10, 2020 / 03:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3881 पहुंच गई है। 1 और मरीज ने दम तोड़ा है। यहां अब तक 161 की मौत हो चुकी है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें- फिंगर-4 पर आज फिर होगी चीन से चर्चा, मेजर जनरल लेवल के सैन्य अधिकारी निकालेंगे सीमा विवाद का समाधान

वहीं नीमच में भी 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। नीमच में पॉ​जिटिव मरीजों की संख्या 356 हो गई है। वहीं इलाज के बाद यहां अब तक 200 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में 10 हजार के करीब पहुंचा कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा, जानिए आज कितने नए मामले आए सामने

बता करें रतलाम की तो यहां 13 बाबाओं सहित 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिन पहले 1 बाबा की कोरोना से मौत
हुई थी।

पढ़ें- ईनामी बदमाश ने पुलिस हिरासत में खुद को मारी गोली, लापरवाही के आरोप …

बताया जा रहा है बाबा तंत्रमंत्र से लोगों का इलाज करता था। संपर्क में आए सभी बाबा और लोगों के भेजे सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। वहीं प्रशासन ने 37 अन्य बाबाओं को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 934 हो गई। वहीं अ​ब तक 6 हजार 729 मरीज ठीक हो चुके हैं।