भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में साढ़े 6 इंच से अधिक बारिश हुई है… इसी के साथ भोपाल में जुलाई महीने में 24 घंटे में तेज बारिश होने का पिछले तीन साल का रिकॉर्ड टूट गया है।
ये भी पढ़ें: आरक्षण नहीं देने पर 20 निजी मेडिकल कॉलेजों को नोटिस, काउंसलिंग निरस्त करके दोबारा
मौसम केंद्र ने प्रदेश के 26 जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने का अनुमान जारी किया है। इसके साथ ही मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें: आर्थिक राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्वीमिंग और कुश्ती एकेडमी शुरू
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से जगह जगह जल भराव से लोग परेशान है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। घरों में बारिश का पानी घुस रहा है। नदी नाले उफान पर होने से कई शहरों और गांवों का आपस में संपर्क कट गया है।