इस राज्योत्सव बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे वनांचल के 23 गांव, करीब 92 करोड़ की आई है लागत

इस राज्योत्सव बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे वनांचल के 23 गांव, करीब 92 करोड़ की आई है लागत

  •  
  • Publish Date - October 31, 2020 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्योत्सव के अवसर पर बीजापुर में नवनिर्मित 132/33 के.व्ही उपकेन्द्र और 87.5 किलोमीटर लंबी 132 के.व्ही.बारसूर-बीजापुर लाइन का लोकार्पण करेंगे।

पढ़ें- रविवार से शुरू होगी आयरन और विटामिन युक्त फोर्टिफाइड राइस वितरण योज…

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा इस परियोजना को 91.82 करोड़ रूपये की लागत से पूरा किया गया है। इससे प्रदेश के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र बीजापुर के लगभग 23 गांवों को गुणवत्ता पूर्ण बिजली मिल सकेगी।

पढ़ें- न्याय योजना, 1 नवंबर को तीसरी किस्त के तहत 1500 करोड़ रुपए किसानों …

220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र बारसूर से बीजापुर तक 87.5 किलोमीटर 132 के.व्ही.पारेषण लाइन विस्तार कर नवनिर्मित 132/33 के.व्ही उपकेन्द्र बीजापुर को सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत कर दिया गया है।

पढ़ें- रविवार से शुरू होगी आयरन और विटामिन युक्त फोर्टिफाइड राइस वितरण योज…

132 के.व्ही. उपकेन्द्र बीजापुर के शुरू होने से बीजापुर के नेमैड़, मदेड़, जांगला,धतोरा, नुकनपाल, छोटे तुंगोली, बरदेला, गदामली, मींगाचल, दुगोली, मुसालर, नेलसनार, कुदोली, पातरपारा, पुसनार, भैरमगढ़, धुसावढ़, कर्रेमरका, बेलचर, जैवारम, टीन्डोडी, माटवाड़ा एवं कोतरापाल बिजली से पूरी तरह रौशन हो जाएंगे ।