छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों को वीरता पदक देने की घोषणा की गई है जिनमें पुलिस वीरता पदक प्राप्त करने वालों में रमन उसेंडी,निरीक्षक, कोंडागांव, अमोल खलखो, निरीक्षक, बीजापुर ,राजेश देवदास,निरीक्षक, रायपुर , अनंत प्रधान, निरीक्षक,राजनांदगांव ,मंगल मांझी,हवलदार,PHQ और रोशन कौशिक,निरीक्षक, कांकेर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें –पूर्व मुख्यमंत्री रमन के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता डीकेएस हॉस्पिटल से हटाए गए, सहारे नए अधीक्षक होंगे
इसी के साथ विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने वालों में राधेश्याम नायक,उप पुलिस महानिरिक्षक, PHQ को प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही सरहानीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक 8 लोगों को दिया जायेगा। जिनमें रजनेश सिंह,SP नारायणपुर ,सुशील डेविड,SP CM सुरक्षा , शिवकुमार सोनी, कंपनी कमांडर,CTJWC कॉलेज, कांकेर, द्वारिका प्रसाद यादव,प्लाटून कमांडर 15 वी बटालियन, ख़िलानंद साहू प्लाटून कमांडर,20 वी बटालियन , श्रीनिवास पचौरी,प्लाटून कमांडर,11 वी बटालियन , महेंद्र जयसिंह,SI दुर्ग, विष्णु प्रसाद शर्मा,ASI,कबीरधाम शामिल है।
ये भी पढ़ें –पुलिस वाहन की टक्कर से मासूम की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, हाईवे पर किया चक्काजाम
इसके साथ ही विशिष्ट सेवा के लिए डॉ. के के गुप्ता को पदक प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही जेल सराहनीय सुधार सेवा के लिए कुलदीप राम दिवाकर को चयनित किया गया है। यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फ़ॉर एक्सीलेंस इन पुलिस ट्रेनिंग के लिए भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, सहायक सेनानी, 12 बटालियन रामानुजगंज को दिया जायेगा। इसके साथ ही साथ 4 लोगो को राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जायेगा जिनमें मास्टर सोमनाथ,महासमुंद, कुमारी पूनम यादव,महासमुंद , मास्टर प्रशांत बारीक, रायगढ़ , कुमारी कांति,उदयपुर सरगुजा ज्ञात हो कि इन सब को 26 जनवरी को मुख्यमंत्री रायपुर में आयोजित गणतंत्र समारोह में सम्मानित करेंगे।