भोपाल। मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा आज दोपहर 4 बजे तक बढ़कर 2165 हो गया है। इनमें से 357 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 110 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें 54 मरीज गंभीर अवस्था के बताए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 27009 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली है।
ये भी पढ़ें: जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन में दी सशर्त छूट, सिर्फ पांच घंटे ही खुलेंगी किराना दुकानें
प्रदेश में सबसे गंभीर हालत इंदौर की है जहां अब तक 1207 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 123 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 60 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी भोपाल में अबतक 428 मामले सामने आए हैं जिनमें से 139 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 12 मरीजों की यहां मौत हुई है।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, जानिए क्या है छत्तीसगढ…
इसी प्रकार धार्मिक नगरी उज्जैन अब प्रदेश में तीसरे नंबर पर है जहां 119 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यहां 5 लोग ठीक हुए हैं।
ये भी पढ़ें: रायपुर शहर में रात 8 बजे तक खुलेंगे पेट्रोल पंप, प्रशासन ने लागू की…
नोवल कोरोना वायरस #COVID19 मीडिया बुलेटिन 27 अप्रैल 2020
दोपहर 4 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona pic.twitter.com/kdJ4ls1GYw— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 27, 2020