बालाघाट मुठभेड़ में 2 वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर, गृह मंत्री ने पुलिस की पूरी टीम को दी बधाई

बालाघाट मुठभेड़ में 2 वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर, गृह मंत्री ने पुलिस की पूरी टीम को दी बधाई

  •  
  • Publish Date - December 12, 2020 / 08:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

भोपाल। बालाघाट मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर पुलिस की सफलता पर बधाई दी है।

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला स्तर के अधिकारियों की ली बैठक, योजनाओं पर की चर्चा

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। किसी भी सूरत में नक्सलियों को यहां पनपने नहीं दिया जाएगा। 

पढ़ें- अपने जन्मदिन पर युवराज ने किसानों के मसले का समाधान…

बता दें बालाघाट पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। नरोत्तम मिश्रा ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि शांति-व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों का आगे भी यही हश्र होगा।

पढ़ें- MP यूथ कांग्रेस चुनाव के दूसरे दिन पड़े 72 हजार से ज.

आपको बता दें बालाघाट मुठभेड़ में दो वर्दीधारी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। दोनों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। मौके से 1 बंदूक और नक्सली सामान भी जब्त किया गया है।