देवास। मध्यप्रदेश के देवास में आज 2 मंजिला भवन भरभरा कर गिर गया। इस घटना में करीब 20 लोग भवन में फंस गए। ताजा जानकारी मिलने तक 3 लोगों को निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़ें:तीन बच्चे वाले शिक्षकों पर नौकरी का संकट! एक सर्कुलर ने उड़ायी टीचर्स की नींद
घटना की जानकारी के बाद प्रशासनिक अमला और राहत टीम मौके पर पहुंची है, लोगों को निकलने के लिए रेस्क्यू जारी है। यह भवन AB रो़ड स्थित है।
ये भी पढ़ें: पुलिस कर्मियों का वेतन ग्रेड-पे 1900 से बढ़ाकर 2400 करने की मांग, 4…
@IBC24News #Madhyapradesh
देवास : AB रोड स्थित 2 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा। मलबे में करीब 20 लोग फंसे हैं, 3 लोगों को बाहर निकाला गया। रेस्क्यू का काम जारी।@OfficeofSSC@tulsi_silawat#mpnews@collector_dewas @drnarottammisra #rain #बारिश #BuildingCollapse @jitupatwari pic.twitter.com/adDGMv8Utz— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) August 25, 2020