धमतरी। बालोद जिले के चटोड के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बसों की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
देखें वीडियो-
पढ़ें- छत्तीसगढ़ का तेलंगाना से टूटा संपर्क, शबरी नदी उफान पर, NH30 सड़क पर भरा पानी
घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। मंत्री कवासी लखमा ने सड़क हादसे की खबर लगते ही कुछ लोगों को घायलों की मदद के लिए भेजा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने लखमा ने वाहन भेजा है।
पढ़ें- स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान, पिछले 78 घंटे से .
टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों बसों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक दोनों लोग बस के सामने ही बैठे थे। हादसे के बाद से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम वाहनों को सड़क से हटाने का प्रयास कर रही है।
बाघ दिवस के एक दिन पहले दो बाघों की मौत