मुरैना में 19 नए कोरोना मरीज आए सामने, भोपाल में 51 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

मुरैना में 19 नए कोरोना मरीज आए सामने, भोपाल में 51 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

  •  
  • Publish Date - June 24, 2020 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मुरैना/ भोपाल। मुरैना जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। ​जिले में अब 66 मरीज है जिनका इलाज किया जा रहा है। जिनके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 212 हो गई है। वहीं इसके पहले यहां 149 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 66 शेष बची है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में कोरोना के 32 नए मरीज मिले, देखें जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा

वहीं भोपाल में 51 कोरोना मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और आज वे स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। आज स्वस्थ हुए मरीजो में 35 मरीज चिरायु अस्पताल से तो 16 मरीज हमीदिया अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को बताया मिस्टर बंटा…

वहीं इसके पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 32 नए मरीजों की पहचान हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 2632 हो गई है।

ये भी पढ़ें: भाजपा को झटका, पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव कांग्रेस में ​शामिल, पू…