विशेष विमान से राजधानी पहुंचे 180 मजदूर, शुक्रवार को भी होगी 174 श्रमिकों की वापसी

विशेष विमान से राजधानी पहुंचे 180 मजदूर, शुक्रवार को भी होगी 174 श्रमिकों की वापसी

  •  
  • Publish Date - June 4, 2020 / 04:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। लॉकडाउन में बेंगलुरू में फंसे 180 मजदूरों को लेकर विशेष विमान रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुका है।

देखिए-

 

पढ़ें- 8 ASI ​​सहित 16 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखिए सूची

मजदूरों को उनके गृह जिले क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। वहीं शुक्रवार को भी 174 मजदूर विशेष विमान से राजधानी आएंगे। 

पढ़ें- धमतरी के राजाडेरा जलाशय के पास 21 हाथियों का दल मौजूद, आईडी कॉलर से रखी जा रही नजर

ये सभी मजदूर बेंगलुरू, हैदराबाद लॉ विश्विविद्यालय के पूर्व छात्रों की पहल पर विशेष विमान के जरिए राजधानी पहुंच सके हैं।

पढ़ें- तहसीलदार-पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने किया मुक्त, एसडीओपी के आश्वा…

सभी मजदूर बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर चांपा, पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही, नारायणपुर जिले के रहने वाले हैं। मजदूरों को अब उनके जिले में ही क्वारंटाइन किया जाएगा।