168 नगरीय निकायों में संचालित होंगे ई-साक्षरता केंद्र, यहां शुरू हो गए ई-साक्षरता केंद्र, इधर सीएम ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

168 नगरीय निकायों में संचालित होंगे ई-साक्षरता केंद्र, यहां शुरू हो गए ई-साक्षरता केंद्र, इधर सीएम ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - July 7, 2019 / 01:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 33 ई-साक्षरता केन्द्र प्रारंभ हो चुके हैं। प्रदेश में 13 नगरपालिका निगम, 44 नगरपालिका परिषद, 111 नगर पंचायतों और सभी 168 नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत ई-साक्षरता केन्द्र संचालित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जिला पुलिस बल में होगी 814 पदों पर भर्ती, गृह विभाग ने दी अनुमति

बता दे कि जिन स्थानों में ई-साक्षरता केन्द्र प्रारंभ हो गए उनमें सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में दो केन्द्र लाइवलीहुड कॉलेज और गांधी नगर शामिल है इसी तरह सूरजपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय, बलरामपुर में प्रज्ञा शाला, कोरिया में नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ और नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर, जशपुर में जिला ग्रंथालय, बिलासपुर में तिलक नगर 01 और जनपद स्कूल बिल्हा, मुंगेली में मिशन स्कूल दाऊपारा, केन्द्र शुरू हो चुका है।

ये भी पढ़ें: महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाया अवैध वसूली- मारपीट का आरोप, स्थानीय लोगों ने 

उधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बालोद जिले के नगर पंचायत अर्जुन्दा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में आयोजित प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने स्कूल के नए छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।