छत्तीसगढ़ में 13 नए मरीज आए सामने, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 471

छत्तीसगढ़ में 13 नए मरीज आए सामने, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 471

  •  
  • Publish Date - June 3, 2020 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

कोरिया। प्रदेश में कोरोना विस्फोट जारी है, इसी कड़ी में कोरिया जिले में फिर से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज ​मिले हैं, वहीं 3 मरीज कवर्धा से मिले हैं। एक मरीज बिलासपुर से और एक बलरामपुर से मिला है। इसके साथ ही कोरिया जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 38 तक पहुंच गई है। आज कोरिया जिले के चिरमिरी के विभिन्न कवारेंटाइन सेंटर में 7 और बैकुण्ठपुर के कोचिला सेंटर में एक मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने की है। कोरिया में अब तक 3 मरीज ठीक हो चुके है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर मिले 23 नए कोरोना मरीज, सरगुजा कोविड 19 अस्पताल से 4 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

 प्रदेश की बात की जाए तो आज बलौदाबाजार जिले से भी 23 नए मरीजों की पुष्टि हुई हैं। आज अबतक 33 मरीज सामने आ चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 471 हो गई है। वहीं आज सरगुजा कोविड19 अस्पताल से 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें कोरिया के भी दो मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 606 कोरोना संक्रमित मिले है

ये भी पढ़ें: देश के टॉप 10 मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में CM भूपेश बघेल दूसरे नंबर …