भूमाफियाओं के खिलाफ एक दिन दर्ज हुई 13 एफआईआर, फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को ठगने वाले 3 बिल्डर भी गिरफ्तार

भूमाफियाओं के खिलाफ एक दिन दर्ज हुई 13 एफआईआर, फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को ठगने वाले 3 बिल्डर भी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 15, 2019 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में माफिया राज को खत्म करने के लिए पुलिस की कार्रवाई चल रही है। जीतू सोनी के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब पुलिस ने दूसरे भू माफिया और रसूखदारों के खिलाफ भी शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने एक दिन में भूमाफिया के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज की है। वहीं तीन बिल्डरों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें — शहर संग्राम : पूर्व महापौर के चुनाव लड़ने से कांग्रेस-भाजपा में रोचक मुकाबला, इस बार भी महापौर के प्रबल दावेदार

पुलिस ने सेन्ट्रल कोतवाली, लसुड़िया, खजराना और आजादनगर थाने में सभी मामले दर्ज किए हैं। वहीं, पुलिस ने हेमन्त यादव को फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लाट बेचने, शिवनारायाण अग्रवाल को सरकारी जमीन पर तुलसी नगर कॉलोनी काटने और बब्बू को न्याय नगर में फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को प्लाट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये तीनों ही बड़े शातिर अपराधी हैं। जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें दर्ज हुई लेकिन राजनीतिक संरक्षण और सबूतों में अभाव में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। लेकिन अब पुलिस को फ्री हैंड मिलने के बाद लगातार कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें — अभिनेत्री पायल रोहतगी गिरफ्तार, सोशल मीडिया में मोतीलाल नेहरू पर विवादित वीडियो शेयर करने पर हुई कार्रवाई

इन मामलों के अलावा कई और भी शिकायतें है। जिनकी जांच की जा रही है और सभी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारियां है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भू माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक लगातार कार्रवाई जारी है। कई पीड़ित सामने आए हैं, सभी की शिकायतों पर संज्ञान लिया जा रहा है। अभी तक 13 एफआईआर दर्ज की गई है। इन मामलों में कुछ आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें — नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर सांसद ज्योतसना महंत ने जताई नाराजगी, कह डाली ये बड़ी बात…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/i9GPlXhmouk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>