इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में कोरोना मरीजों का मिलना लगातार जारी है। गुरुवार को दिल्ली से आई रिपोर्ट में 110 नए मरीज सामने आए हैं।
पढ़ें- राजधानी में कोरोना से मौत का मामला, अब तक संक्रमण की हिस्ट्री न मिलने से पशोपेश में स्वास्थ्य महकमा
इसके साथ ही इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 696 हो गया है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1097 पहंच गया है। सीएमएचओ डॉ.प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- इंदौर में ड्यूटी ज्वॉइन नहीं करने वाले डॉक्टर्स को 48 घंटे का अल्टीमेटम, 70 में से केवल 1 ने दी ह…
मध्यप्रदेश में कोराना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है।
पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना सैंपल की जांच के लिए अब पूल टेस्टिंग, विदेशों…
यहां अब तक 696 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। इंदौर जिले में ही अब तक 39 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।