भोपाल। भोपाल में छोटे तालाब में हुए हादसे के लिए राजस्व निरीक्षक अनिल गव्हाणे को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने यह कार्रवाइ की है। खटलापुरा विसर्जन घाट पर हुई नाव दुर्घटना के लिए अनिल गव्हाणे को लापरवाही का जिम्मेदार माना गया है। जिसमें बताया गया है कि गव्हाणे की रात 2 बजे से विसर्जन खत्म होने तक ड्यूटी लगाई गई थी।
read more : फायरिंग सिखाने महिला RI ने 5 साल के मासूम बेटे का थमा दिया बंदूक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में गणेश विसर्जन के दौरान 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई है। नाव पलटने से यह हादसा हुआ था जिसमें 18 लोग सवार से 6 लोगों को बचाया जा सका है। इस दौरान प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है।
read more: छोटे तालाब में नाव पलटने से हुई मौतों के मामले में कांग्रेस नेता ज्…
वहीं खटलापुरा हादसे में एक ASI पर भी गाज गिरी है, ASI शिवचरण यादव को DIG ने निलंबित कर दिया है।
एएसआई पर भी विसर्जन घाट पर लापरवाही बरतने का आरोप है, जिसके बाद DIG इरशाद वली ने निलंबित कर दिया है।