मुंबई, 20 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की एचएससी (12वीं कक्षा) और एसएससी (10वीं कक्षा) की अगले महीने से होने वाली लिखित परीक्षाएं केवल ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी। राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने शनिवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने इन कयासों के बीच यह घोषणा की है, कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए इन परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘बोर्ड परीक्षाएं केवल ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। इसका मतलब है कि छात्रों को लिखित परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों पर शारीरिक रूप से उपस्थित रहना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘छात्रों के स्कूल उनके परीक्षा केंद्र होंगे। परीक्षा के नियमित तीन घंटे की अवधि के अलावा, उन्हें प्रश्नों को समझने के लिए अतिरिक्त आधे घंटे का समय मिलेगा।’
पढ़ें- IBC24 पश्चिम बंगाल के चुनावी मैदान में, देखिए TMC स…
मंत्री ने कहा कि लेकिन अगर कोई छात्र कोविड-19, परिवार के किसी सदस्य के संक्रमित होने या स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लागू होने के कारण के कारण किसी विशेष लिखित परीक्षा या कई परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने में विफल रहता है, तो उसे परीक्षा के लिए रियायत स्वरूप 15 दिनों की अतिरिक्त अवधि मिलेगी। गायकवाड ने कहा कि परीक्षा की तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं और लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पढ़ें- लोकतंत्र सम्मान Vs ‘खुशहाली दिवस’…सत्ता पलट के बा…
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई के बीच आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा की परीक्षा में 13 लाख विद्यार्थी और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 16 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। मंत्री ने कहा, ‘मैंने सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय से सभी शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराने का अनुरोध किया है, जो परीक्षा के आयोजन में शामिल होंगे।’
पढ़ें- दिल्ली में मुलाकात…रायपुर में अटकलें! हाईकमान से …
उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय के अनुसार मुंबई में उपनगरीय ट्रेनों को चलाने और छात्रों को अपने हॉल टिकट के आधार पर स्थानीय लोकल ट्रेनों में सवार होने की अनुमति देने के लिए राज्य के मुख्य सचिव से अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा, ‘अगले कुछ दिनों में इस पर निर्णय लिया जाएगा।’ गायकवाड ने कहा कि जो छात्र अनुत्तीर्ण हो जाएंगे या अपने ग्रेड को बढाना चाहेंगे, उनके लिए जुलाई और अगस्त में वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।