बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, ये सभी लोग क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूर है, जिला पंचायत सीईओ हरीश एस ने इस खबर की पुष्टि की है। वहीं कोरिया के मनेंद्रगढ़ में भी एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, यहां एक 23 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है जो कि पेड क्वारंटाइन में रह रही थी।
ये भी पढ़ें: AIIMS में अब तीगुनी रफ्तार से होगी कोरोना सैंपल की जांच, मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- 2 घंटे में आ…
बता दें कि इसके पहले आज रायपुर जिले के तिल्दा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई थी। 2 तिल्दा शहर और 1 किरना गांव में संक्रमित मरीज मिला है। मरीजों में 2 जनपद कर्मचारी हैं। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों पॉजिटिव मरीजों को एम्स रेफर किया है।
ये भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से बरामद किया 1 …
छत्तीसगढ़ में अब तक 1255 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें से 903 का उपचार जारी है। जबकि 5 की मौत हो चुकी है और 347 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने गौठानों को आर्थिक गतिविधियों के केन्द्र के रूप में विक…