बस-ट्रक की भिड़ंत में 10 की मौत, मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग की इस घटना में कई घायल

बस-ट्रक की भिड़ंत में 10 की मौत, मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग की इस घटना में कई घायल

  •  
  • Publish Date - January 30, 2021 / 08:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), 30 जनवरी (भाषा) मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

पढ़ें- बिलासपुर ज्वेलरी शॉप गोलीकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 कट्टा के साथ 5…

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रुपये जबकि घायलों के लिये 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी समेत प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

पढ़ें- आर्थिक सर्वेक्षण 2021 में गेहूं-चावल के दाम बढ़ाने की सिफारिश करना ग…

सिंह ने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे यहां खुंदर्की पुलिस थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के निकट नानपुर-चंदौसी क्षेत्र में हुई। सिंह ने बताया कि राहत व बचाव का काम जारी है व घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

पढ़ें- सीएम बघेल पुरानी बस्ती स्थित जैतूसाव मठ में महात्मा गांधी की प्रतिम…

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की।”

पढ़ें- CRPF कमांडेंट समेत 76 जवानों की हत्या का मामला, 3 नक्सलियों की करोड़…

उनके कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, “ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किए जाने व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने तथा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुमन्य सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।”