किसानों को रबी फसल के लिए 10 घंटे बिजली, ऊर्जा विभाग ने तय किया टाइम टेबल…देखिए

किसानों को रबी फसल के लिए 10 घंटे बिजली, ऊर्जा विभाग ने तय किया टाइम टेबल...देखिए

  •  
  • Publish Date - February 25, 2020 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने वादे के मुताबिक किसानों को रबी की फसल के लिए 10 घंटे बिजली दे रही है। इसके लिए प्रभारी मंत्री की अध्यक्ष्ता में ऊर्जा विभाग की तीनों कंपनियों ने टाइम टेबल भी तय कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 1 और 2 मार्च को होगा छत्तीसगढ़ प्रवास

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत होशंगाबाद, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, दतिया, गुना, अशोक नगर और श्योपुर जिलों में किसानी के लिये लगातार 10 घंटे बिजली दी जा रही है। वहीं सीहोर, राजगढ़, बैतूल, रायसेन, विदिशा, भोपाल और हरदा में जिला योजना समिति के मंजूरी के बाद से 4+6 घंटे का टाइम टेबल लागू किया गया है।

ये भी पढ़ें: जिला मुख्यालय में पांच हजार वर्गफीट में तैयार हो रहा कांग्रेस भवन, …

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत गैर कृषि फीडर पर 24 घंटे और 11 केव्ही कृषि फीडरों को दो हिस्सों ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांट कर 10 घंटे बिजली दी जा रही है। वहीं छिंदवाड़ा, दमोह, जिले में लगातार 10 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। बाकी बचे जिले कटनी, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सतना, शहडोल में 4+6 घंटे बिजली दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: आश्रम में पढ़ने वाले छात्र की मौत का मामला, कलेक्टर ने अधीक्षक कवास…