नगरपालिका बेमेतरा के 10 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, क्रास वोटिंग के बाद हुई थी मारपीट

नगरपालिका बेमेतरा के 10 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, क्रास वोटिंग के बाद हुई थी मारपीट

  •  
  • Publish Date - January 10, 2020 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

बेमेतरा। नगर पालिका बेमेतरा के 10 पार्षदों ने कलेक्टर को इस्तीफा सौंप दिया है। भापजा पार्षदों व कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और हंगामा के विरोध में पार्षदों ने यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल से शिफारिश करने वाले विंग कमांडर गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई

बता दें कि बीते 6 जनवरी को बेमेतरा में अध्यक्ष चुनाव को लेकर क्रॉस वोटिंग के बाद यहां मारपीट और हंगामा हुआ था। नगर पालिका बेमेतरा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट और क्रॉस वोटिंग को लेकर विवाद हुआ था।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर शपथ ग्रहण समारोह में CM भूपेश बोले- अभूतपूर्व घटना, 10 नगर…

वोटिंग होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला साहू को बहुमत मिला। इधर जीत के बाद बीजेपी में बवाल मच गया। क्रॉस वोटिंग को लेकर बीजेपी पार्षद आपस में भिड़ गए। ममाला गाली-गलौज होने के बाद मारपीट तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने युवा महोत्सव की तैयारियों क…

मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को काबू किया। जानकारी के अनुसार भाजपा से 6 लोगों ने क्रॉस वोट किया। जिसके चलते कांग्रेस की जीत हुई। वहीं, उपाध्यक्ष पर भाजपा के पंचू साहू विजय हुए थे।

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा के लिए आबंटित की जाएगी 100 करोड़ की राशि, आर्थिक गतिविधियों…