मतपत्र के 10 लुटेरे गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार, दूसरे चरण में हुई थी मतपत्रों की लूट

मतपत्र के 10 लुटेरे गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार, दूसरे चरण में हुई थी मतपत्रों की लूट

  •  
  • Publish Date - February 3, 2020 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

बलरामपुर। दूसरे चरण के मतदान के पहले ग्राम सागरपुर में मतपत्र लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था, इस मामले में आज पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, प्रदेश के कई जगहों में ओलावृष्टि की चेतावनी

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी छोटू बंगाली कांग्रेस का नेता है, कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन मतपत्र के लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: बंद के दौरान शहर में घुस रहे सैकड़ों बाइक सवारों पर पुलिस ने किया ल…

बता दें कि आज प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। यहां आज वाड्रफनगर और रामचन्द्रपुर के 186 ग्राम पंचायतों में मतदान चल रहा है। इसके लिए 402 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। जहां राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की पत्नी पुष्पा नेताम और बेटी निशा नेताम दोनों चुनाव लड़ रही हैं।

ये भी पढ़ें:  कम्प्यूटर बाबा की रेत माफियाओं को दो टूक, कहा- अभी संभल जाओ, वरना ख…