अल्काराज को हराकर ज्वेरेव एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में पहुंचे |

अल्काराज को हराकर ज्वेरेव एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में पहुंचे

अल्काराज को हराकर ज्वेरेव एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में पहुंचे

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 09:17 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 9:17 pm IST

तूरिन (इटली), 15 नवंबर (एपी) अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एटीपी फाइनल्स के ग्रुप चरण के अपने आखिरी मुकाबले में शुक्रवार को यहां कार्लोस अल्काराज को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

साल के शीर्ष आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में ज्वेरेव ने अल्कराज को 7-6 , 6-4 से हराया। अल्काराज का अंतिम चार में पहुंचना दिन के आखिरी मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा।

ज्वेरेव ने तीन जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया। इस ग्रुप में अल्काराज और कैस्पर रूड ने एक-एक जीत हासिल की है जबकि एंड्री रुबलेव को पहली जीत का इंतजार है।

दिन के आखिरी एकल मुकाबले में अगर रुबलेव जीतते हैं तो अल्काराज सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।

 शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी यानिक सिनर दूसरे ग्रुप में शीर्ष जबकि टेलर फ्रिट्ज दूसरे स्थान पर रहे।

शुरुआती सेमीफाइनल में ज्वेरेव का सामना फ्रिट्ज से होगा जबकि सिनर के सामने रूड या अल्काराज में से किसी एक की चुनौती होगी।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers