मुंबई: Yuzvendra Chahal Wife Divorce Reason बीते कुछ दिनों से टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सुर्खियों में है। धनश्री वर्मा और चहल ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद इन खबरों को और हवा मिल गई। इतना ही नहीं दोनों अपने इंस्टग्राम से एक दूसरे की तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट कर दिया है। वहीं, अब चहल और धनश्री वर्मा के फैन्स तलाक की वजह को लेकर कयास लगाने लगे हैं। बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक तलाक तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। तलाक को लेकर चहल और धनश्री की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
Yuzvendra Chahal Wife Divorce Reason धनश्री वर्मा की वजह से युजवेंद्र चहल को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, जिसका असर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते पर भी पड़ा है। धनश्री वर्मा की हरकतों की वजह से कहीं ना कहीं इस रिश्ते में दरार पड़ी है। धनश्री वर्मा का नाम अक्सर किसी ना किसी के साथ जुड़ता ही रहता है (जैसे श्रेयस अय्यर, प्रतीक उतेकर) जिसकी वजह से भी इस रिश्ते में दरार पड़ी है।
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को उनके बर्थडे पर (जो कि बीते 27 सितंबर को था) काफी अलग अंदाज में विश किया था, लेकिन धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल की इस पोस्ट पर नॉर्मल सा रिप्लाई किया था। जिसकी वजह से धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। फैंस का कहना था कि धनश्री वर्मा का रिप्लाई एक वाइफ के हिसाब से बिल्कुल सही नहीं था। इस वाक्ये का असर भी कहीं ना कहीं इस रिश्ते पर पड़ा है।
पिछले काफी समय से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को एक साथ कैमरे के सामने नहीं देखा गया है, इस बीच कई खास मौके आए ( जैसे – गणेश पूजन, दीपावली अन्य त्योहार) लेकिन धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल एक साथ नजर नहीं आए। धनश्री वर्मा खुद में बिजी रहती हैं और बस अपने करियर के बारे में सोचती हैं। किसी भी रिश्ते में समय ना देना रिश्ते को बिगाड़ना होता है। कहीं ना कहीं एक दूसरे के साथ समय ना बिताने की वजह से दोनों का रिश्ता आज यहां तक पहुंच गया है। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच लगातार हो रही खराब चीजों का असर युजी के करियर पर भी पड़ा है। इन सभी बातों की वजह से युजवेंद्र का क्रिकेट करियर काफी प्रभावित हुआ है।
उत्तर: टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक तय है, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।
उत्तर: विवाद की वजहों में एक-दूसरे को समय न देना, धनश्री वर्मा का अन्य लोगों (जैसे श्रेयस अय्यर) के साथ नाम जुड़ना और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शामिल हैं।
उत्तर: हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच चल रही समस्याओं का असर युजवेंद्र चहल के क्रिकेट करियर पर भी पड़ा है।
उत्तर: नहीं, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अभी तक तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
उत्तर: फैंस का मानना है कि धनश्री वर्मा का व्यवहार और उनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर आई खबरें इस विवाद को बढ़ा रही हैं। फैंस ने उन्हें समय न देने और चहल के प्रति उदासीनता के लिए ट्रोल भी किया है।