नई दिल्ली: टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गए हैं। जी हां युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को धनश्री वर्मा के साथ सात फेरे लिए हैं। युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। फैन्स भी अपने इस चहेते लेग स्पिनर और उनकी कोरियोग्राफ डांसर पत्नी धनाश्री को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
Read More: शहपुरा नगर पंचायत के दो कर्मचारियों ने ट्रेन से कटकर कर ली खुदकुशी, कारण अज्ञात
ज्ञात हो कि इस कपल ने इस साल अगस्त में ही सगाई की थी। धनाश्री के साथ जब चहल ने अपनी सगाई की खबर साझा की थी को इंटरनेट पर उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत बढ़ गई थी। चहल ने अपनी शादी की यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हमने शुरू किया ‘एक बार की बात’ और ‘उसके बाद खुद को हमेशा खुश पाया’ क्योंकि आखिरकार धना (धनाश्री) युज (युजवेंद्र) से अनंत और उससे भी आगे के लिए जुड़ गई हैं।
22.12.20
We started at “Once Upon A Time” and found “Our Happily Ever After,” coz’ finally, #DhanaSaidYuz for infinity & beyond! pic.twitter.com/h7k3G3QrYx
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) December 22, 2020
Read More: इंद्राणी मुखर्जी ने दोषियों के कपड़े पहनने से किया इनकार, कोर्ट में लगाई याचिका
बताया गया कि सगाई के बाद चहल और धनाश्री यूएई चले गए थे। चहल यहां अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टी20 लीग आईपीएल में खेलने गए थे और उनकी पत्नी और तब मंगेतर धनाश्री भी उनके साथ थीं।