Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, रिश्ता टूटने की बड़ी वजह आई सामने

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce: भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें पर मुहर लग गई है।

  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 08:56 PM IST
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce News | Image Source: Screengrab and IBC24

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce News | Image Source: Screengrab and IBC24

HIGHLIGHTS
  • भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हुआ।
  • जज ने चहल और धनश्री को परामर्श सेशन में भाग लेने का निर्देश दिया जो लगभग 45 मिनट तक चला।
  • जज द्वारा पूछे जाने पर चहल और धनश्री दोनों ने पुष्टि की कि वे आपसी सहमति से तलाक मांग रहे हैं।

नई दिल्ली। Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce: भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। हालांकि दोनों ही लंबे समय से कैमरे के सामने एक साथ भी नहीं दिखे जिससे ये माना जा रहा है कि दोनों ने ही तलाक ले लिया है। लेकिन अब इस खबर पर मुहर लग चुकी है। चहल और धनश्री का तलाक हो गया है। एक वकील के अनुसार, अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुईं। हालांकि, दोनों की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

read more: इतनी सी बात पर चार लोगों ने कर दी समोसे वाले की पिटाई.. पुलिस ने निकाली आरोपियों की अकड़, ऐसे सिखाया सबक

सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

बांद्रा कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने चहल और धनश्री को परामर्श सेशन में भाग लेने का निर्देश दिया, जो लगभग 45 मिनट तक चला। जज द्वारा पूछे जाने पर चहल और धनश्री दोनों ने पुष्टि की कि वे आपसी सहमति से तलाक मांग रहे हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अंतिम निर्णय लेने से पहले वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। जब उनसे अलग होने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने प्राथमिक कारण के रूप में ‘संगतता मुद्दों’ का हवाला दिया। चर्चा के बाद, न्यायाधीश ने आधिकारिक तौर पर तलाक को मंजूरी दे दी और घोषणा की कि चहल और धनश्री अब कानूनी रूप से पति-पत्नी नहीं हैं। अंतिम फैसला शाम 4:30 बजे बांद्रा फैमिली कोर्ट में सुनाया गया।

आखिर क्यों लिया दोनों ने तलाक?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और अब खबरों की मानें तो उनका रिश्ता टूट चुका है बता दें कि चहल और धनश्री पिछले 18 महीने से अलग रह रहा था और अब इनके रास्ते अलग हो गए हैं। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक मांगा था और कल बांद्रा कोर्ट में उनके डिवोर्स पर मुहर लग गई है। जब कोर्ट ने दोनों से तलाक की वजह के बारे में पूछा तो उन्होंने ‘कंपैटिबिलिटी इशू’ बताया। ‘कंपैटिबिलिटी इशू’ का मतलब है कि दोनों की आदतें और लाइफस्टाइल आपस में मेल नहीं खाती थीं, जिसकी वजह से दोनों ने तलाक लिया है और हमेशा के लिए इस रिश्ते से आजाद हो गए हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि तलाक में धनश्री को 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली है। लेकिन अभी तक इस मामले में भी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

चहल का क्रिकेट करियर

चहल टीम इंडिया के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। हालांकि युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और चैंपियंस ट्राफी में भी उनका जगह नहीं मिली है। वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। टूर्नामेंट के बाद से ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। अब वो आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का कारण क्या था?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 'संगतता समस्याओं' के कारण तलाक लिया, क्योंकि उनकी आदतें और जीवनशैली मेल नहीं खा रही थीं।

क्या चहल और धनश्री का तलाक आपसी सहमति से हुआ है?

हां, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है और यह प्रक्रिया बांद्रा फैमिली कोर्ट में पूरी हुई।

धनश्री वर्मा को तलाक के बाद एलिमनी मिली है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री को 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली है, लेकिन इसका कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

युजवेंद्र चहल का करियर वर्तमान में कैसा चल रहा है?

युजवेंद्र चहल फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं और 2024 के चैंपियंस ट्रॉफी में उनका चयन नहीं हुआ था। वह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने कब शादी की थी?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी।