Yuvraj Singh Return to cricket: मुंबई: इंडियन क्रिकेट के साथ पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत में अपने धुंआधार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को आज हर क्रिकेट फैन यद् करता हैं। लेकिन ख़बरों की मानें तो यह पूर्व धाकड़ खिलाड़ी एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी कर सकता हैं। हालाँकि वह खुद मैदान में नहीं उतरेंगे लेकिन वे कोच की भूमिका में होंगे।
दरअसल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन साल 2024 के आखिरी महीने में होने की संभावना है। कयास लगाई जा रही है कि मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात के पूर्व हेड कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी गुजरात टाइटंस फ्रैंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं।
रिपोर्ट में ये भी दावा लिया जा रहा है कि टीम के नए हेड कोच के पद पर भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को जगह दी जा सकती है। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मगर टीम में अभी से भी कई तरह के हलचल देखने को मिल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, टीम के मेंटॉर गैरी कर्स्टन ने भी अपना पद छोड़ दिया है।
बात करें आईपीएल में युवराज सिंह के सफर का तो वह इस लीग में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाएं। युवराज सिंह ने 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया था। वे आईपीएल में शुरुआत से ही हुए हुए थे। उन्होंने लगातार 11 सालों तक आईपीएल में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लिया। वे इस दौआर्ण कई टीमों के साथ जुड़े रहें। बात करें उनके प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 132 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 2750 रन बनायें। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रहा था। इस दौरान औसत 24.77 जबकि स्ट्राइक रेट 129.72 था। बात बॉलिंग की करें तो युवराज सिंह ने आईपीएल के करियर में कुल 36 विकेट झटके। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/29 रहा। युवराज सिंह ने का बॉलिंग औसत 29.92 जबकि इकोनॉमी 7.44 रहा।
चेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में…
13 hours agoहाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
13 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
13 hours ago