मुंबई । रोहित शर्मा बीते कई महीनों से खराब फॉर्म में चल रहे है। टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद हिट मैन के बल्ले से रन बरसना लगभग बंद सा हो गया है। बतौर बल्लेबाज रोहित फेल होते दिख रहे है लेकिन उनकी कप्तानी भी उतनी अच्छी नहीं है। रोहित शर्मा की अगुवाई में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप 2022 खेला। इन दोनों ही सीरीज में भारत को करारी हार मिली।
यह भी पढ़े : यूडीपी ने जारी की मेघालय विस चुनावों में भाग लेने वाले 32 उम्मीदवारों की पहली सूची…
जिसके बाद रोहित ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। हिट मैन के बैटिंग और कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे है। इसी बीच युवराज सिंह ने रोहित की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह दी। जो कई लोगों को रास नहीं आ रही है। दरअसल स्पोर्ट्सकीड़ा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की हार के बाद रोहित की कप्तानी को रेट करने के लिए कहा। इस पोस्ट पर जवाब देते हुए युवराज सिंह ने लिखा, ’10 में से 10′, फिर क्या था युवराज सिंह का यह जवाब कुछ ही देर में वायरल हो गया।