युवराज सिंह का सचिन को ओपन चैलेंज, कहा- पाजी ग्राउंड पर तो आपने बहुत शतक लगाए, अब ये करके दिखाओ…

युवराज सिंह का सचिन को ओपन चैलेंज, कहा- पाजी ग्राउंड पर तो आपने बहुत शतक लगाए, अब ये करके दिखाओ...

  •  
  • Publish Date - June 1, 2020 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया था। इस दौरान देश की तमाम बड़ी ​हस्तियां घरों में कैद थी। लेकिन लॉकडाउन में टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी एक दूसरे से सोशल मीडिया पर संपर्क में थे। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह अन्य खिलाड़ियों को अलग-अलग चैलेंज दे रहे थे। इसी कड़ी में युवराज ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को एक चैलेंज दिया है। बता दें कि इससे पहले सचिन ने युवराज को आंख में पट्टी बांधकर एक खास तरीके से बॉल को मारने का चैलेंज दिया था, जो बेहद पॉपुलर हुआ था और तकरीबन हर क्रिकेटर उस चैलेंज को पूरा करते हुए वीडियो अपलोड करने लगा था।

Read More: धान के समर्थन मूल्य में केंद्र सरकार ने की बढ़ोतरी, अब इतने रुपए में अपनी फसल बेच सकेंगे किसान

वहीं सचिन के इस चैलेंज को पूरा करने के बाद युवराज ने उन्हें एक और चैलेंज ​दे दिया है। अब युवराज सिंह ने सचिन का चैलेंज देते हुए कहा कि पाजी आपने गाउंड पर तो बड़े शतक बना लिए, लेकिन इस बार आपको किचन में बेलन से बॉल मारकर शतक बनाना है। मैंने शतक बना लिया है, आखिर गुरु का हूं तो मैं शिष्य। अब आप ये करके दिखाओ!

Read More: केंद्रीय कैबिनेट के फैसले: MSME के छोटे सेक्टर में अब टर्नओवर की सीमा 50 करोड़, मदद के लिए 50 हजार करोड़ की इक्विटी का प्रस्ताव