युवा बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की आत्महत्या, टी-20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनाए जाने से थे परेशान | Young Bangladeshi cricketer commits suicide, upset over not being part of T20 tournament

युवा बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की आत्महत्या, टी-20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनाए जाने से थे परेशान

युवा बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की आत्महत्या, टी-20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनाए जाने से थे परेशान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: November 16, 2020 10:47 am IST

नई दिल्ली। युवा बांग्लादेशी क्रिकेटर मोहम्मद सोजिब का शव बीते शनिवार 14 नवंबर को उनके घर पर मिला।खबरों के मुताबिक उन्होंने खुदकुशी कर ली है, 21 साल के सोजिब बांग्लादेश के राजशशि शहर के निवासी थे। वो साल 2018 में अपने देश की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी सैफ हसन ने की थी। हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में खेलने पर अब तक फैसला नहीं किया है कमिंस ने

इससे पहले वे बांग्लादेश की अंडर-19 एशिया कप टीम का हिस्सा थे, साल 2018 में उन्होंने शिनेपुकुर तरफ से लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 9, 0 और 1 रन बनाए थे। मार्च 2018 से उन्होंने एक भी प्रतियोगी मैच नहीं खेला है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के गेम डेवलपमेंट मैनेजर अबु ईनाम मोहम्मद ने सोजिब के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है, सोजिब आगामी बंगबंधु टी-20 कप का हिस्सा नहीं बनाए गए थे, अबु के मुताबिक सोजिब को इस टी-20 टूर्नामेंट से दूर रखा गया, शायद इसलिए उन्होंने इतना सख्त कदम उठाया ।

ये भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक के ‘प्रतिभागियों’ को शायद टीके की जरूरत पड़े, बाक ने …

अबु ईनाम मोहम्मद ने कहा, ‘सोजिब साल 2018 बैच का हिस्सा थे जिसमें सैफ और आफिफ हुसैन शामिल थे, वर्ल्ड कप में वो स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर रहे, उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला, अब ये सुनकर काफी दुख हो रहा है, ये कहना मुश्किल है कि वे तनाव में थे या किसी और चीज से परेशान थे, वे पिछले कुछ सालों से रेग्युलर क्रिकेट का हिस्सा नहीं थे।’

ये भी पढ़ें: माने के गोल से सेनेगल ने 2022 अफ्रीकन कप आफ नेशन्स के लिए क्वालीफाई…

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर खालिद महमूद के मुताबिक सोजिब पिछले कुछ सालों में टैलेंटेड प्लेयर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘मैंने जो सुना इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है, वो सलामी बल्लेबाज और मिडियम पेस गेंदबाज थे, जो शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब का हिस्सा थे।’

 
Flowers