राउरकेला, 19 जनवरी (भाषा) यिबी जेनसेन के दो गोल की मदद से ओडिशा वारियर्स ने रविवार को यहां महिला हॉकी लगी में श्राची रार बंगाल टाइगर्स को 4-1 से शिकस्त दी।
यिबी ने 18वें और 47वें मिनट में गोल दागे जबकि मिशेल फिलेट (16वें मिनट) और नेहा गोयल (58वें मिनट) ने भी ओडिशा वारियर्स की ओर से गोल किए।
श्राची रार बंगाल टाइगर्स की ओर से एकमात्र गोल उदिता ने 30वें मिनट में दागा।
इस जीत के साथ वारियर्स की टीम कुल आठ अंक जुटाकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द