पेरिस में पदक जीतने का सिलसिला जारी रखेंगे पहलवान : योगेश्वर

पेरिस में पदक जीतने का सिलसिला जारी रखेंगे पहलवान : योगेश्वर

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 05:35 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 05:35 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त को पूरा भरोसा है कि कुश्ती पेरिस ओलंपिक में भारत को एक बार फिर पदक दिलाएगी और अगर पहलवानों को पसंदीदा ड्रा मिला तो यह संख्या एक से अधिक हो सकती है।

भारत का छह सदस्यीय कुश्ती दल पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेगा जहां उनकी स्पर्धा पांच अगस्त से शुरू होगी।

पुरुष वर्ग में केवल अमन सेहरावत (57 किग्रा) ही क्वालीफाई कर पाये, लेकिन महिलाओं ने छह में से पांच ओलंपिक भार वर्गों में क्वालीफाई करके दमदार प्रदर्शन किया। सूची में केवल 62 किग्रा में ही भारतीय महिला पहलवान नहीं है।

भारत ने 2008 बीजिंग खेलों के बाद से कुश्ती में लगातार पदक जीते हैं जिसमें दिग्गज सुशील कुमार ने कांस्य पदक जीतकर शुरूआत की थी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के एक कार्यक्रम के इतर योगेश्वर दत्त ने पीटीआई वीडियोज से कहा, ‘‘बहुत कुछ ड्रा पर निर्भर करेगा। अगर भारत को अनुकूल ड्रा मिलता है तो मुझे तीन पदक की उम्मीद है।’’

योगेश्वर ने कहा, ‘‘पिछले लगातार चार ओलंपिक में हमें कुश्ती से पदक मिले हैं। इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि लगातार पांचवीं बार कुश्ती देश के लिए पदक लेकर आये। मैं सभी पहलवानों को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे लगता है कि वे अच्छी तरह से तैयार हैं।’’

भाजपा नेता योगेश्वर ने कहा, ‘‘हॉकी के बाद कुश्ती ने भारत को सबसे ज्यादा पदक दिलाए हैं। इसने सभी अन्य ओलंपिक खेलों की तुलना में सात पदक दिलाए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि कुश्ती भारत के लिए नंबर एक व्यक्तिगत ओलंपिक खेल है। ’’

पूर्व भारतीय पहलवान योगेश्वर को लगता है कि भारत ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके लौटेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि भारतीय दल 10 से अधिक पदक जीतेगा। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द