Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में फूट-फूटकर रोईं भारतीय महिला पहलवान, गंभीर चोट के चलते टूटा मेडल जीतने का सपना…

Nisha Dahiya hand broken in Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में फूट-फूटकर रोईं भारतीय महिला पहलवान, गंभीर चोट के चलते टूटा मेडल जीतने का सपना...

  •  
  • Publish Date - August 6, 2024 / 08:41 AM IST,
    Updated On - August 6, 2024 / 08:41 AM IST

Nisha Dahiya Wrestler: नई दिल्ली। भारतीय पहलवान निशा को अपने मुकाबले के दौरान कंधे में गंभीर चोट लगी है। भारतीय ओलंपिक संघ ने जानकारी दी कि पहलवान निशा दहिया महिलाओं की 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में गंभीर चोट आई। इसके लिए रिडक्शन और एमआरआई की आवश्यकता थी। उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। आगे की जांच के बाद उसके उपचार की योजना बनाई जाएगी।

Read more: Wayanad Landslides: वायनाड भूस्खलन में अज्ञात शवों का सामूहिक अंतिम संस्कार, लगातार बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा… 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें उत्तर कोरिया की सोल गुम ने 10-8 के अंतर से हराया है। इसी के साथ निशा का ओलंपिक्स 2024 में सफर समाप्त हो गया है। दूसरा हाफ शुरू होने से पहले निशा 4-0 से आगे चल रही थीं। लेकिन दूसरे हाफ में ऐसा लगा जैसे उनकी कोहनी या कंधे की हड्डी का जोड़ हट गया है। वहीं यह भी गौर करने वाली बात रही कि एक समय निशा 8-1 से आगे चल रही थीं। लेकिन दूसरे हाफ में वो दर्द से कराहती हुई दिखीं, जिसके कारण मैच में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार डॉक्टरों को जांच के लिए मैट पर आना पड़ा।

निशा टूटे हुए हाथ के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं थीं और दर्द में रहकर भी उन्होंने कुश्ती जारी रखी। ऐसे में उत्तर कोरियाई पहलवान सोल गुम के लिए जीत आसान हो गई थी। निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की थी और वो आसान जीत की ओर बढ़ रही थीं। लेकिन चोट ने भारत को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में चौथे मेडल से वंचित रख दिया है।

शुरूआत में 4-0 की बनाई बढ़त

सोल गम ने निशा को 10-8 से शिकस्त दी।एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता पहलवान निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ शुरुआती कुछ सेकेंड में ही 4-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने इसके बाद तीन मिनट के शुरुआती पीरियड में रक्षात्मक रवैया अपनाकर उत्तर कोरिया की पहलवान को कोई मौका नहीं दिया।

Read more: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज भारत को पदक की उम्मीद, नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट का दिखेगा एक्शन… 

गंभीर रूप से चोटिल हुआ हाथ

Nisha Dahiya Wrestler: सोल गम ने दूसरे पीरियड में आक्रामक शुरुआत कर एक अंक हासिल किया लेकिन निशा ने उन्हें रिंग से बाहर निकल कर अपनी बढ़त 6-1 कर ली। उन्होंने दो और अंक के साथ अपनी बढ़त मजबूत की लेकिन इस दौरान उनका दाहिना हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गया। अभी मुकाबले में एक मिनट बचा था और निशा दर्द से कराहने लगी थी। उन्होंने इलाज के बाद खेल शुरू किया लेकिन उत्तर कोरिया की पहलवान को रोकने में सफल नहीं रही। वह नम आंखों के साथ मैट से नीचे उतरी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp