हांगकांग, 16 दिसंबर (भाषा) भारतीय पुरुष टीम ने यहां विश्व टीम स्क्वाश चैंपियनशिप में पांचवां जबकि महिला टीम में सातवां स्थान हासिल किया।
भारतीय पुरुष टीम ने पांचवीं वरीयता प्राप्त मलेशिया को जबकि महिला टीम ने नौ बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
अभय सिंह और वीर चोटरानी की भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में फ्रांस से 0–2 से हार गई। महिला टीम को भी अमेरिका से इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने 12 साल बाद विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
भाषा पंत मोना
मोना