विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम छठे और महिला टीम सातवें स्थान पर रही

विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम छठे और महिला टीम सातवें स्थान पर रही

विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम छठे और महिला टीम सातवें स्थान पर रही
Modified Date: July 24, 2024 / 11:03 am IST
Published Date: July 24, 2024 11:03 am IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) भारत अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित की गई विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग में क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर रहा।

भारतीय पुरुष टीम पांचवें स्थान के लिए खेले गए मैच में इंग्लैंड से 1-2 से हार गई।

शौर्य बावा ने पहला मैच जीतकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन युवराज वाधवानी और अयान वाज़िलल्ली अपने मुकाबले हार गए।

 ⁠

महिला टीम ने सातवें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शमीना रियाज पांच गेम तक चले मैच में हार गई। निरुपमा दुबे और उन्नति त्रिपाठी ने इसके बाद अपने मैच जीत कर टीम को सातवां स्थान दिलाया।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में