विश्व कप क्वालीफायर: ब्राजील ने तीन हार के बाद दर्ज की पहली जीत

विश्व कप क्वालीफायर: ब्राजील ने तीन हार के बाद दर्ज की पहली जीत

  •  
  • Publish Date - September 7, 2024 / 01:19 PM IST,
    Updated On - September 7, 2024 / 01:19 PM IST

कूर्टिबा (ब्राजील), सात सितंबर (एपी) रियाल मैड्रिड के स्टार रोड्रिगो के पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से ब्राजील में इक्वाडोर को 1-0 से हराया जो उसकी 2026 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप के दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में तीन मैच में हार के बाद पहली जीत है।

तेईस वर्षीय रोड्रिगो ने 30वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ और ब्राजील पूरे अंक हासिल करने में सफल रहा।

पांच बार का विश्व चैंपियन ब्राजील पिछले साल के आखिर में उरुग्वे, कोलंबिया और अर्जेंटीना से लगातार मैच हार गया था। इससे वह छह दौर के बाद तालिका में छठे स्थान पर था। सातवें दौर में इक्वाडोर पर जीत के बाद उसके 10 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

इससे पहले स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़ उरुग्वे की तरफ से अपने आखिरी मैच में जीत के साथ विदाई नहीं ले पाए। उनकी टीम ने पराग्वे के खिलाफ मैच गोलरहित ड्रॉ खेला। सुआरेज़ पहले ही घोषणा कर चुके थे कि वह इस मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे।

एपी पंत

पंत